साइबर सेल द्वारा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी/ठगी कर निकाली गई धनराशि को होल्ड कराते हुये 2,40,000.00 /- रूपये आवेदक के खाते में कराया गया वापस

रिपोर्ट – नवल जी, बलिया
बलिया । उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता अंशुमान कुमार यादव निवासी गड़वार थाना गड़वार जनपद बलिया द्वारा साइबर हेल्पलाईन नंबर-1930 व थाना साइबर क्राइम कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसमें शिकायतकर्ता के दो बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों से दिनाँक-28.11.2025 को कुल-2,40,000/- रूपये (शब्दो में- दो लाख चालीस हजार रूपये) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया था । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (द.)/ नोडल साइबर सेल बलिया श्री कृपा शंकर के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-05.01.2026 को शिकायतकर्ता श्री अंशुमान यादव के खाते में धोखाधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि 2,40,000.00/- रूपये मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में धनराशि को वापस कराया गया। शिकायतकर्ता द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

