प्रयागराज मंडल ने PQRS तकनीक से रचा नया कीर्तिमान, उत्तर मध्य रेलवे का रिकॉर्ड स्थापित

मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम अरुण कुमार के मार्ग निर्देशन में दिनांक 30.12.2025 को प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रैक नवीनीकरण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए पीक्यूआरएस (Plasser’s Quick Relaying System) पद्धति के माध्यम से मात्र 5.5 घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक में 56 पैनल (0.706 किमी) ट्रैक नवीनीकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह कार्य करछना–प्रयागराज छिवकी (KCN–PCOI) UP लाइन ब्लॉक सेक्शन, डीडीयू–प्रयागराज UP मेन लाइन (ग्रुप ‘ए’ मार्ग) पर किया गया। इस उपलब्धि के साथ मंडल ने पूर्व के 48 पैनल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए उत्तर मध्य रेलवे का नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
पीक्यूआरएस प्रणाली के उपयोग से ट्रैक बिछाने में लगने वाला समय उल्लेखनीय रूप से कम हो जाता है तथा सीमित अवधि में उच्च गुणवत्ता का कार्य सुनिश्चित किया जा सकता है। इससे सामान्य रेल परिचालन पर न्यूनतम प्रभाव पड़ता है और ट्रैक की गुणवत्ता में सुधार के साथ ट्रेनों की गति में भी वृद्धि संभव होती है।
पीक्यूआरएस (Plasser’s Quick Relaying System) स्वचालित क्रेनों पर आधारित एक आधुनिक, कॉम्पैक्ट प्रणाली है, जो रखरखाव लागत को कम करती है। यह प्रणाली नई रेल लाइनों के निर्माण के साथ-साथ मौजूदा ट्रैक संरचना के आधुनिकीकरण में व्यापक रूप से उपयोग की जाती है। इसके माध्यम से कम समय में अधिक लंबाई के ट्रैक का नवीनीकरण संभव हो पाता है, जिससे ट्रैफिक ब्लॉक का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होता है।
इस उच्च-आउटपुट ट्रैक नवीनीकरण कार्य की सफलतापूर्वक पूर्णता उत्तर मध्य रेलवे की आधुनिक तकनीकों को अपनाने, परिसंपत्ति विश्वसनीयता बढ़ाने तथा रखरखाव दक्षता सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

