पुलिस द्वारा बडी कार्रवाई डलहौज़ी में पकडी गई 1.564 किलो ग्राम चरस

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
जिला चंबा के डलहौजी क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बीती शाम करीब 7 बजे, थाना डलहौजी की टीम ने मैगी प्वाइंट, लाहड़ (NH-154A) पर नाकाबंदी के दौरान 1 किलो 564 ग्राम चरस बरामद की।जांच के दौरान टैक्सी कार HP-01C-2803 को रोका गया, जिसमें सवार तीन युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपीयों की पहचान
अनुज कुमार (39), गांव धरवास, चुराह
रफीक मोहम्मद (34), गांव कुलुंडा, चुराह
जगदीश शर्मा (36), गांव सरेला, चुराह
तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई की पुष्टि एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने की।
एसपी चंबा ने कहा है कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

