माघ मेला -2026 के दौरान रेलवे स्टेशनों पर दिशावार मूवमेंट हेतु कलर कोडिंग
माघ मेला -2026 के दौरान रेलवे स्टेशनों पर दिशावार मूवमेंट हेतु कलर कोडिंग
माघ मेला -2026 के दौरान श्रद्धालुओं की सहज, सुरक्षित एवं भ्रम रहित आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर दिशावार कलर कोडिंग प्रणाली लागू की जाएगी । यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन के नेतृत्व में क्रियान्वित की जा रही है ।
इस प्रणाली के अंतर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज पर प्रत्येक दिशा के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही अपने गंतव्य की दिशा को सरलता से पहचान सकें और बिना किसी भ्रम के उचित यात्री आश्रय एवं प्रवेश द्वार तक पहुँच सकें।
माघ मेला -2026 में प्रमुख स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा (3 जनवरी -2026), मकर संक्रांति (15 जनवरी -2026), मौनी अमावस्या (18 जनवरी -2026), बसंत पंचमी (23 जनवरी -2026), माघी पूर्णिमा (01 फरवरी -2026), एवं महाशिवरात्रि (15 फरवरी -2026) हैं ।
प्रयागराज जंक्शन से दिशावार व्यवस्था:
• लखनऊ/वाराणसी (बनारस) दिशा हेतु *लाल रंग* — यात्री आश्रय संख्या–1 / गेट संख्या–1
• पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु *नीला रंग* — यात्री आश्रय संख्या–2 / गेट संख्या–2
• मानिकपुर दिशा हेतु *पीला रंग* — यात्री आश्रय संख्या–3 / गेट संख्या–3
• कानपुर दिशा हेतु *हरा रंग* — यात्री आश्रय संख्या–4 / गेट संख्या–4
• सभी दिशाओं में यात्रा करने वाले आरक्षित यात्री *सिटी साइड स्थित गेट संख्या–5* से प्रवेश करेंगे।

नैनी जंक्शन से दिशावार व्यवस्था:
• कानपुर दिशा हेतु *हरा रंग* – यात्री आश्रय संख्या–1 / गेट संख्या–1
• झाँसी दिशा हेतु *नीला रंग* – यात्री आश्रय संख्या–2 / गेट संख्या–1
• सतना दिशा हेतु *लाल रंग* – यात्री आश्रय संख्या–3 / गेट संख्या–1
• पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु *पीला रंग* – यात्री आश्रय संख्या-4A एवं 4B / गेट संख्या-3 एवं 4
• सभी दिशाओं में यात्रा करने वाले आरक्षित यात्री *गेट संख्या–2*

प्रयागराज छिवकी स्टेशन से दिशावार व्यवस्था::*
• पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु *हरा रंग* — यात्री आश्रय संख्या–1/ गेट संख्या–1 ए
• मानिकपुर दिशा हेतु *लाल रंग* – यात्री आश्रय संख्या–2/ गेट संख्या–1 बी
• सभी दिशाओं में यात्रा करने वाले *आरक्षित यात्री* आश्रय संख्या –4/ गेट संख्या–3

सूबेदारगंज स्टेशन से दिशावार व्यवस्था:
• कानपुर, आगरा, दिल्ली दिशा हेतु:- प्रवेश द्वार *संख्या – 1*
• सभी दिशाओं में यात्रा करने वाले *आरक्षित यात्री* गेट संख्या–3

इस कलर कोडिंग व्यवस्था के माध्यम से स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त पूछताछ के यह स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे कि उन्हें अपनी गंतव्य दिशा की ट्रेन के लिए किस रंग के यात्री आश्रय एवं किस गेट से जाना है । इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति समाप्त होगी, भीड़ का संतुलित वितरण सुनिश्चित होगा तथा माघ मेला अवधि के दौरान स्टेशन परिसरों में सुचारु, सुरक्षित एवं नियंत्रित आवागमन बना रहेगा।

