January 17, 2026

माघ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस बुकिंग सेवा

0

माघ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस बुकिंग सेवा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीआरटीसी) ने प्रयागराज के आसपास के जिलों से माघ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। इस सुविधा में कोई अतिरिक्त चार्ज या सरचार्ज नहीं लगेगा। आने-जाने के लिए बस की बुकिंग करानी होगी।

रोडवेज अधिकारियों के बताया कि बस अड्डों पर रवानगी के आधे घंटे पहले पहुंचें। वहां प्रभारी प्रबंधक या एआरएम से संपर्क कर माघ मेला की जानकारी दें। बस की सीट संख्या के बराबर यात्रियों का एकतरफा किराया जमा करने पर उतने श्रद्धालु सीधे प्रयागराज जा सकेंगे।

वापसी के लिए भी यही व्यवस्था लागू होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की बुकिंग एडवांस चार्टर से सस्ती पड़ेगी। उसमें सिक्योरिटी डिपॉजिट, रुकने का अलग चार्ज और दोनों तरफ का किराया देना पड़ता है। रोडवेज बसें माघ मेला ड्यूटी पर भेजी जाएंगी। जिनकी रवानगी 30 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रही है।

इसके अलावा 50 ई-बसें शटल सेवा के लिए प्रयागराज भेजी जाएंगी। जो स्थानीय श्रद्धालुओं को ढोएंगी। हालांकि, इससे शहर में सिटी बसों का संचालन प्रभावित होगा। छोटे रूटों के अलावा ग्रामीण और लंबे रूटों पर भी आंशिक असर पड़ेगा। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से समय पर बुकिंग कराने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे