कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
चम्बा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चंबा द्वारा आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सभागार में एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफार्म (IHIP) एवं एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम(IDSP) के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ओर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ जालम भारद्वाज ने की । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफार्म (IHIP) एवं एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम(IDSP) जानकारी दी. उन्होने बताया इस कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों के फैलने पर निगरानी रखना ओर रोकने एवं उनके फैलने पर तुरंत कार्यवाही करके उनकी रोकथाम करना है। ओर समय समय पर इन बीमारियों से संबंधित रिपोर्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करना है ताकि यह सामुदायिक स्तर पर महामारी का रूपधारण न करे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी ब्लॉक स्तर पर यह सुनिशिचित् करें कि वे इस प्रोग्राम से सम्बंधित रिपोर्ट नियमानुसार दैनिक रूप से IDSP-IHIP पोर्टल पर निर्धारित समय पर दर्ज करें व समय पर जिला मुख्यालय को भी भेजें।ताकि समय पर जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर किसी भी बिमारी की स्थिति का पता चलता रहे.
इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सोहेल भी उपस्थित रहे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा ( हि प्र.)

