January 17, 2026

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंडा शिक्षा खंड सलूणी में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत हिमगिरी रेंज में कार्यरत वन मित्र ज्योति तथा आरती व चौकीदार शुक्रदीन ने शिरकत की

0

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंडा शिक्षा खंड सलूणी में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत हिमगिरी रेंज में कार्यरत वन मित्र ज्योति तथा आरती व चौकीदार शुक्रदीन ने शिरकत की

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चंबा :- राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंडा शिक्षा खंड सलूणी में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत हिमगिरी रेंज में कार्यरत वन मित्र ज्योति तथा आरती व चौकीदार शुक्रदीन ने शिरकत की।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंडा की पाठशाला प्रबंधन समिति के आग्रह पर वन विभाग के इन कर्मचारियों ने पाठशाला में आकर जंगल तथा पेड़ों के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को दी। कविता के माध्यम से बच्चों को पेड़ों को बचाने की जानकारी दी व बच्चों के साथ सवाल जबाब भी किए। तथा बच्चों ने भी उनके बहुमूल्य विचारों को ध्यानपूर्वक सुना व उस पर अम्ल भी करने की कसम ली। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंडा की प्राथमिक पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षता श्रीमती कांतो देवी तथा पाठशाला प्रबंधन की अन्य सदस्य मौजूद रहे। इससे पहले भी राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंडा में इस तरह के सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है। पाठशाला प्रबंधन समिति व पाठशाला प्रबंधन ने यह निर्णय लिया की हर वर्ष सभी बच्चे के जन्मदिन पर एक पेड़ पाठशाला परिसर में लगाया जाएगा। इससे पहले पाठशाला प्रबंधन समिति व पाठशाला के अध्यापकों द्वारा विभाग की ओर से आए कर्मचारियों को बैच पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया पाठशाला प्रभारी पवन कुमार ने तथा अध्यापक श्री नेकराज ने वन विभाग की कर्मचारियों का पाठशाला आगमन पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे