December 25, 2025

ककियां में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की 101वीं जयंती का किया गया आयोजन

0

ककियां में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की 101वीं जयंती का किया गया आयोजन

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा। – ग्राम पंचायत ककियां में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की 101वीं जयंती का किया गया आयोजन।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर ग्राम पंचायत ककियां के बनियाग गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई के जीवन के आर्देशों पर चलने का संदेश दिया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई के सिद्धांत हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके जीवन यात्रा और किए गए संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके द्वारा शुरू की गई अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से आज ग्रामीण स्तर पर लोग लाभाविंत हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज पूरे देश के दूरदराज क्षेत्रों में सड़क नैटवर्क को मजबूती मिली है। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की भूमिका प्रमुख रही है। अटल बिहारी वाजपेई के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ पिछड़े क्षेत्रों में विकास के कार्यों को तीव्र गति प्रदान करने का संकल्प भी लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई वास्तव में देश के बहुत ही सिद्धांत एक ईमानदार कर्मठ एवं सार्थक सोच वाले जन- जन के प्रिय नेता थे। जिन्हें देश कभी भुला नहीं सकता। देश की राजनीति में कभी भी जीवन पर्यांत सत्ता परिवर्तन के लिए राजनीति नहीं की बल्कि समाज परिवर्तन के लिए सशक्त भूमिका निभाकर देश को जोड़ने की राजनीति कर अपने कर्तव्य का बखूबी पालन किया। उन्होंने सदैव सर्वांगीण हित एवं विकास की बात की। इस कार्यक्रम में भाजपा के बहुत से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और षुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे