December 24, 2025

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने धामोई संपर्क मार्ग का किया शिलान्यास भटियात विधानसभा क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं पर 140 करोड़ रुपये व्यय

0

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने धामोई संपर्क मार्ग का किया शिलान्यास


भटियात विधानसभा क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं पर 140 करोड़ रुपये व्यय

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

50 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण तथा 30 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन कार्य पूर्ण
लोक निर्माण विभाग द्वारा 130 करोड़ की परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर–विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया
*****************************************
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टप्पर में धामोई संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धामोई संपर्क मार्ग के निर्माण पर लगभग 90 लाख रुपये की धनराशि व्यय होगी। सड़क के निर्माण होने से धामोई एवं आस-पास के गांव के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा तथा निर्माण कार्यों के द्वितीय चरण में धामोई सड़क को नगाली संपर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जून 2026 तक सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने साथ में यह भी कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में 3 वर्षों के दौरान 140 करोड़ की धनराशि व्यय कर 50 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया। इसी समय अवधि के भीतर लगभग 30 किलोमीटर सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य भी पूर्ण किया गया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा 130 करोड़ रूपयों से अधिक की राशि वाली परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर कनियाडका -धामोई संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्यों को लेकर 50 लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। साथ में उन्होंने इस क्षेत्र की क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं के पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर भी 50 लाख उपलब्ध कराने का ऐलान किया ।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) अनिल भारद्वाज, उप पुलिस अधीक्षक मयंक शर्मा, वन मंडल अधिकारी रजनीश कुमार, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी, स्थानीय पंचायत प्रधान संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे