December 24, 2025

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हो रही हत्या और 18 दिसंबर को उपद्रवी भीड़ द्वारा दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन

0

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हो रही हत्या और 18 दिसंबर को उपद्रवी भीड़ द्वारा दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन

 

प्रयागराज। आज दिनांक 24.12.2025 को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रवीण श्रीवास्तव (धुन्नु भैया) एवं महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री राजेश सिंह पटेल के नेतृत्व में बांग्लादेश में 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास की उन्मादी भीड़ द्वारा सरेआम पीट पीट कर मार डाला गया और बेरहमी की हद पार करते हुए पेड़ पर नंगा लटका करके खुलेआम आग के हवाले कर दिया गया और अभी तक बांग्लादेश की अंतरिम यूनुस सरकार हजारों उपद्रवियों में से सिर्फ कुछ चंद लोगों को चिन्हित कर पाई है अब तक बांग्लादेश में अमल चंद्र दास से लेकर दीपू चंद दास तक करीब दो दर्जन अल्पसंख्यकों की निर्मम हत्या तीन दशकों में की जा चुकी है परंतु अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई हिंदू विरोधी मुसलामानों ने दीपू चंद दास को सीधे उसकी फैक्ट्री से पुलिस की उपस्थिति में बाहर खींच लिया जबकि दीपू दास ने कोई अपराध नहीं किया था बांग्लादेश में दिन-ब-दिन जिहादी बढ़ रहे हैं हिंदुओं के प्रति नफरत दिन-ब-दिन बढ़ रही है छल बहकावे और राजनीति से हिंदू मारे जा रहे हैं उनका मानना है कि हिंदुओं को मार कर उनके लिए महानगर विर्ग के द्वार खुल जाएंगे आज बांग्लादेश में हिंदू 23 प्रतिशत से घटकर मात्र 8 प्रतिशत रह गए है बांग्लादेश के खिलाफ अब सरकार को भी कठोर कदम उठाना चाहिए और भारत ारत में बांग्लादेश दूतावास को बंद कर कर्मचारियों को वापस भेज देना चाहिए और बांग्लादेश से अपने कर्मचारियों को वापस बुला लेना चाहिए आज के पुतला दहन में मुख्य रूप से अंजनी सिंह महानगर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा सनी सिंह महानगर महामंत्री किसान मोर्चा रामबाबू सिंह पटेल महानगर मंत्री किसान मोर्चा, अरुण दुबे मंत्री, दिव्यांशु शुक्ला मीडिया प्रभारी, राहुल सिंह राणा,

मंडल अध्यक्ष भारद्वाज पुरम, हरीश पासवान प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल गोस्वामी, उदय शंकर तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, पवन पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे