माघ मेला–2026 के दौरान दिशावार ट्रेनों का सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन
माघ मेला–2026 के दौरान दिशावार ट्रेनों का सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन
माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की निर्बाध, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा दिशावार ट्रेनों के सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन की व्यापक व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन के नेतृत्व में लागू की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से अलग–अलग दिशाओं के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर सीधे एवं सहज रेल सुविधा उपलब्ध हो सके तथा किसी एक स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ का दबाव न बने।
दिशावार ट्रेनों की व्यवस्था इस प्रकार है—
• प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सतना एवं झांसी की दिशा में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
• नैनी जंक्शन से सतना एवं झांसी दिशा की ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।

• प्रयागराज छिवकी स्टेशन से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सतना एवं झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन होगा।

• प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशनों से अयोध्या, जौनपुर एवं लखनऊ दिशा के लिए रेल सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

• झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से वाराणसी, गोरखपुर एवं मऊ की दिशा में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज संगम स्टेशन, मुख्य स्नान तिथि से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक, यात्री संचालन हेतु पूर्णतः बंद रहेगा।
इस दिशावार परिचालन व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को जिस दिशा में यात्रा करनी हो, उसी अनुरूप नजदीकी एवं उपयुक्त स्टेशन से ही ट्रेन उपलब्ध कराई जा सके। इससे माघ मेला अवधि के दौरान रेल यातायात सुचारु, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बना रहेगा।

