December 23, 2025

“ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत एक नाबालिग बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को किया गया सुपुर्द

0

 

“ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत एक नाबालिग बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को किया गया सुपुर्द

प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मिलने वाले असुरक्षित, संकटग्रस्त या बिछड़े हुए बच्चों को सुरक्षित बचाने का एक निरंतर और संवेदनशील अभियान है। यह केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि उन अनगिनत बच्चों के लिए जीवनरेखा है, जो किसी कारणवश अपने घरों से दूर भटक जाते हैं। इस पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, जिससे बाल श्रम, बाल तस्करी तथा लापता बच्चों से संबंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।

प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2024–25 के दौरान रेल गाड़ियों एवं रेलवे परिक्षेत्र से कुल 621 बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। वहीं, वर्ष 2025–26 में नवंबर माह तक 441 बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों, संबंधित एनजीओ एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द किया गया है

दिनांक 22 दिसम्बर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर उप निरीक्षक कार्तिक मिश्रा ड्यूटी पर उपस्थित थे। इस दौरान एक व्यक्ति राहुल यादव, एक नाबालिग बच्चे को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर आया। पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम गुड्डू, उम्र लगभग 14 वर्ष, निवासी घूरी सलेमपुर, थाना हुसैनगंज, उत्तर प्रदेश बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बालक की सुरक्षा एवं कल्याण हेतु अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज की सुपरवाइज़र को विधिवत एवं सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया।

रेलवे प्रशासन यात्रियों एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को असहाय या भटकते हुए देखें तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *