November 22, 2024

सामुदायिक शौचालय बदहाल ग्रामीण परेशान

0

सामुदायिक शौचालय बदहाल ग्रामीण परेशान

सिद्धार्थनगर जिले में मोदी योगी सरकार महिलाओं को खुले में जाने की पीड़ा को देखकर हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण लाखों रूपये खर्चकर बनवाती है। मगर जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार के आगे यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है ।ताजा मामला डुमरियागंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसा का है जहां पर महिलाए आज भी शौच के लिए खुले में जाने को मजबूर हैं। यहां पर पूर्व प्रधान के कार्यकाल में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया शौचालय बना मगर अपूर्ण क्योंकि शौचालय में पानी की टंकी नदारद है वहीं पानी भरने के लिए कोई नल तक नहीं यहां तक कि शौचालय तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है। गांव के लोगों ने कई बार आवाज उठाई मगर नतीजा शून्य ही रहा। आज भी महिलाएं खुले में जाने की जलालत झेल रही हैं मगर इस पर जिम्मेदार कब निगाह करेंगे पता नही सवाल यह है कि अपूर्ण शौचालय का पेमेंट कैसे हुआ। किसकी जिम्मेदारी है।इस सम्बन्ध में मैने जानकारी चाही खण्ड विकास अधिकारी डुमारियागंज से तो जवाब देने से कतराते नजर आये।वही कहावत स्टीक बैठती है कि संय्या हैं कोतवाल तो डर काहे का।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे