फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत संडे ऑन साइकिल पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर साइकिल रैली का आयोजन

फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत संचालित संडे ऑन साइकिल पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज
21.12. 2025 को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेल गाँव, सूबेदारगंज, प्रयागराज में एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर अन्य प्रधान विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस साइकिल रैली में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह सहित रेलवे अधिकारियों, कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर फिट इंडिया मिशन के महत्व पर बल देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि फिट रहने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग तथा पैदल चलने की आदत का विकास करना चाहिए। इससे हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी। महाप्रबंधक महोदय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन ऑफिस जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इन छोटी-छोटी आदतों में परिवर्तन कर हम पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़ा सहयोग दे सकते हैं।
उत्तर मध्य रेलवे स्वास्थ्य, अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्मचारियों और समुदायों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है। भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रतिबद्ध है।

