माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक संस्कृति संस्थाओं की ओर से संगम का महत्व बताया जाएगा

प्रयागराज। माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक सांस्कृतिक संध्याओं को और विविध बनाने के दृष्टिगत मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एवं संस्कृति विभाग को पहले दिए गए निर्देशों के क्रम में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की गई जिसमें दोनों विभाग के अधिकारियों से वर्तमान में प्रचलित कलाकारों की सूची पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कलाकारों की सूची में मैथिली ठाकुर, जयाकिशोरी, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल एवं पवनदीप, मालिनी अवस्थी जैसे नाम सम्मिलित थे जिन्हें इस वर्ष माघ मेले में विशिष्ट कलाकारों के रूप में बुलाने की योजना है।
इसके अतिरिक्त कुछ नए भजन बैंड जैसे इंदौर से कृष्णा संसार, कोलकाता से बैकस्टेज सिबलिंग, नागपुर ढोल ताशा ग्रुप, कबीर कैफे, साधो बैंड एवं माधव रॉक बैंड को भी आमंत्रित करने की योजना है। यह सभी बैंड नए वाद्य यंत्रों का प्रयोग करते हुए भक्त संगीत प्रस्तुत करते हैं जो आजकल के युवाओं में बहुत प्रचलित है।दोनों ही विभागों को इन सभी कलाकारों एवं बैंड्स से संपर्क कर उनकी डेट्स लेने के निर्देश दिए गए हैं।
इस वर्ष माघ मेले में लगभग 32 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराने की योजना है जबकि हर वर्ष सिर्फ उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा 12 दिनों का “चलो मन गंगा यमुना तीर” ही कराया जाता रहा है।

