सकारात्मक भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ते हुए देश एवं समाज की करें सेवा : धर्मवीर राज्यमंत्री

सिविल डिफेंस के प्रशिक्षित वार्डेस आम जन मानस को दें आपदा का प्रशिक्षण

प्रयागराज 20 दिसम्बर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एनसीजेडसीसी) मे नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेन/स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक किसी भी परिस्थिति चाहे आपदा विपदा राष्ट्रीय पर्वो पर नि : काम सेवा भाव से काम करते है। आने वाले माघ मेले में सिविल डिफेंस के लोग अपनी दक्षता एवं पारंगतता के साथ अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वन करते हुए लोगो की सेवा करेंगे। मुहल्लो बस्तियों में भी लोगो को प्राकृतिक आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दें नागरिक सुरक्षा से जोड़े । महाकुम्भ-2025 में सिविल डिफेस के किए गए कार्य की हर जगह पर प्रशंसा हुई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत भारत सरकार द्वारा 224 नागरिक सुरक्षा टाउन में एक साथ हवाई हमले से बचाव कार्य का1000 शहरो में मॉकड्रिल कराया गया । देश की आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार ने पहली बार उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में प्रशिक्षण एवं स्वयं सेवकों के क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण सत्र चलाया जा रहा। मंत्री का स्वागत चीफ वार्डन अनिल कुमार एवं डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई ने किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन नीरज मिश्रा उप नियंत्रक ने किया जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि 15 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक प्रयागराज जनपद के 360 स्वयंसेवकों को उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । धन्यवाद चीफ वार्डन अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में होमगार्डस विभाग के डीआईजी मंडलीय कमांडेंट तथा जिला कमांडेंट प्रयागराज रॅजीत सिंह एडीसी राकेश कुमार तिवारी ,राहिला एजाज रौनक गुप्ता डा शंशाक ओझा राजीव भनोट एल के अहेरवार महेन्द्र सक्सेना श्रीकृष्ण तिवारी मनी मेहरा रवि शंकर द्विवेदी सुरेन्द्र यादव मर्कन्डेय राय पूनम गुप्ता रजनी सिंह मो याकूब सहित सभी प्रखण्डो के वार्डन के साथ 360 प्रतिभागी सदस्य स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

