January 17, 2026

महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चुनार–चोपन दोहरीकरण परियोजना एवं स्टेशन विकास कार्यों का निरीक्षण

0

महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चुनार–चोपन दोहरीकरण परियोजना एवं स्टेशन विकास कार्यों का निरीक्षण

*₹ 1423.96 करोड़ की लागत से परियोजना का क्रियान्वयन

प्रयागराज।  दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 को महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, नरेश पाल सिंह द्वारा चुनार–चोपन रेल खंड में चल रही दोहरीकरण (डबलिंग) परियोजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का गहन एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया। यह परियोजना लगभग ₹ 1423.96 करोड़ की लागत से क्रियान्वित की जा रही है। निरीक्षण का उद्देश्य परियोजना की प्रगति, कार्य गुणवत्ता तथा निर्धारित समय-सीमा के अनुपालन की समीक्षा करना रहा।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ट्रैक निर्माण, अर्थकार्य, पुलों एवं अन्य संरचनात्मक कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया तथा परियोजना से जुड़े अधिकारियों को गुणवत्ता, संरक्षा एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। परियोजना के पूर्ण होने से इस खंड की लाइन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे माल एवं यात्री गाड़ियों के परिचालन में सुगमता आएगी।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, शरद चंद्रायन, प्रमुख मुख्य इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे, जे. के. चौरसिया, मुख्य इंजीनियर/निर्माण, एस. के. गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज मंडल, रजनीश अग्रवाल सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित सोनभद्र स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित स्टेशन भवन, निर्माणाधीन 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज, तथा यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े अन्य विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण एवं अवलोकन किया।

इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने पसई कला स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यह स्टेशन परिचालनिक गतिविधियों को और अधिक सुगम बनाने की दृष्टि से निर्मित किया गया है। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर उपलब्ध आधारभूत संरचना, परिचालन व्यवस्थाओं एवं भविष्य की आवश्यकताओं का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

निरीक्षण के क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाप्रबंधक ने चुनार स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रस्तावित नए फुट ओवर ब्रिज की लोकेशन एवं लेआउट के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही चुनार स्टेशन यार्ड का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यार्ड लेआउट में आवश्यक संशोधन इस प्रकार किया जाए जिससे डीएफसी से आने वाली गाड़ियाँ सीधे चोपन की ओर चलाई जा सकें, जिससे गाड़ियों की गति में सुधार होगा तथा अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा।

इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा चुनार–चोपन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया गया, जिसमें उन्होंने रेल परिचालन, ट्रैक की स्थिति एवं संरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे