सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य, जीवन रक्षा का दिया प्रशिक्षण

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एर्नाकुलम (केरल) में दिनांक 07/12/ 2025 से 11/12/2025 तक आयोजित किया गया| इस कैंप में सैंतालीस (47) सदस्यों को माघ मेला 2026 को देखते हुए आपातकालीन स्थितियों में मरीजों व घायलों को अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाने, प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य, जीवन रक्षा हेतु पहाड़ो पर चढ़ने आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2024-25 एर्नाकुलम (केरल) में डिविजनल कमांडर (मेडिकल) डॉ आशीष अग्रवाल एवं डिविजनल कमांडर (प्रशासन) दिनेश कुमार के नेतृत्व में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड नंबर वन एवं नंबर दो आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान लक्ष्य पूर्ण करने के लिए दिए दिशा निर्देश और अनुशासन के अनुरूप सभी सदस्यों ने कार्य किया। इस प्रशिक्षण शिविर में अतिथि प्रवक्ता के रूप में एम० के० कुलश्रेष्ठ पूर्व कोर कमांडर (एडमिन) एवं डॉक्टर परवेज़ अहमद पूर्व डिविजनल कमांडर (मेडिकल), एम० एच० अंसारी पूर्व डिविजनल कमांडर (प्रशासन) तथा पूर्व एंबुलेंस अधिकारी ए० के० आर्या, पवन कुमार ने अपने विचार साझा किए।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शिविर में ब्रिगेड के एंबुलेंस अधिकारी उदय चंद्र मौर्या, मंडल सचिव आलोक कुमार वर्मा, अनूप कुमार श्रीवास्तव ब्रिगेड के सारजेंट, कॉरपोरल और सभी सदस्यों ने भाग लिया ।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ब्रिगेड के सदस्यों को परेड, स्ट्रेचर ड्रिल, सी पी आर, आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार देते हुए कैसे अस्पताल तक पहुंचाया जाए जिससे व्यक्ति की रक्षा हो सके इसका भी प्रशिक्षण दिया गया एवं कक्षाएं चलाई गई। दिनांक 12/ 12/2025 को एर्नाकुलम टाउन रेलवे स्टेशन पर डिविजनल कमांडर (मेडिकल) एवं डिविजनल कमांडर (प्रशासन) द्वारा समापन किया गया इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पवन कुमार, जितेंद्र विश्वकर्मा, चंद्र प्रकाश यादव, आशीष कुमार, राजीव कुमार दिवाकर, अमित शुक्ला, समर सिंह, संतोष सिंह, महेश कुमार आदि ने शिविर को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

