December 13, 2025

माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं को शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान की योजना

0

माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं को शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान की योजना

*मंडलायुक्त की बैठक में युवाओं के बीच प्रचलित नए भक्ति कलाकारों की एक सूची तैयार करने के निर्देश*

*लगभग 30 दिनों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एनसीजेडसीसी 12 दिन का कार्यक्रम कराएगा और बाकी दिन संस्कृति विभाग कराएगा। पर्यटन निगम कलाग्राम का आयोजन करेगा*

माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं को दार्शनिक एवं शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में सभी संबंधित विभागों की बैठक संपन्न हुई जिसमें लखनऊ से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।

हर वर्ष माघ मेले में एनसीजेडसीसी द्वारा लगभग 10 दिनों का “चलो मन गंगा यमुना तीर” कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें पारंपरिक भक्ति संगीत एवं नाट्य कलाकारों को देश के विभिन्न स्थानों से बुलाकर उनसे मंच पर प्रस्तुति कराई जाती है। इस वर्ष प्रचलित नए भक्ति संगीत कलाकारों के कार्यक्रम कराने की भी योजना है जिसके अंतर्ग आजकल के युवाओं में प्रचलित
नए नामों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नए कलाकारों की एक सूची तैयार करने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। युवाओं में प्रचलित यह नए भक्ति संगीत कलाकार आधुनिक वाद्य तंत्रों का प्रयोग करते हुए भारतीय संगीत और लोक धुनों को प्रस्तुत करते हैं।

मुख्य स्नान पर्वों के आसपास जिन दिनों पर यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा उन दिनों को छोड़कर पूरे मेला अवधि में लगभग 30 दिनों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एनसीजेडसीसी 12 दिन का कार्यक्रम कराएगा और बाकी दिन संस्कृति विभाग कराएगा। पर्यटन निगम कलाग्राम का आयोजन करेगा।

बैठक में एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर सुदेश शर्मा, लखनऊ से सहायक निदेशक, संस्कृति विभाग, श्रीमती रेनू रंग भारती, उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला एवं श्री अभिनव पाठक तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह समेत अन्य सभी संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*बैठक के पश्चात निरीक्षण*

मण्डलायुक्त ने बैठक के पश्चात इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उचित मंच का स्थान तय करने हेतु परेड ग्राउंड स्थित सेक्टर 1 एवं अरैल स्थित सेक्टर 7 के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे