“ऑपरेशन अमानत” के तहत महिला यात्री का हैंड पर्स सुरक्षित रूप से लौटाया गया

रेलवे सुरक्षा बल/मानिकपुर द्वारा “ऑपरेशन अमानत” के अंतर्गत एक महिला यात्री का खोया हुआ हैंड पर्स सुरक्षित रूप से बरामद कर वापस सुपुर्द किया गया।
दिनांक 10 दिसंबर 2025 को रेलवे हेल्पलाइन प्रयागराज से प्राप्त शिकायत के अनुसार गाड़ी संख्या 14115 प्रयागराज एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री अंशिका, निवासी—ग्राम ओती, थाना दतौली बहुआ, जिला फतेहपुर (उ.प्र.), ने अपना हैंड पर्स गुम होने की सूचना दी थी।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल/मानिकपुर के उप निरीक्षक ओमकार कुमरे द्वारा गाड़ी से हैंड पर्स उतारकर सुरक्षित रूप से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मानिकपुर पर रखा गया। बाद में शिकायतकर्ता पोस्ट पर पहुंचीं और अपना परिचय एवं रेल मदद रेफरेंस नंबर प्रस्तुत किया। पर्स खोलकर देखने पर उन्होंने सभी सामान सही-सलामत पाकर संतोष व्यक्त किया। उचित सत्यापन और सुपुर्दगी नामा तैयार करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उनका हैंड पर्स सुरक्षित रूप से उन्हें लौटा दिया गया। यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही की प्रशंसा की।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान कोई सामान खो जाने या संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत हेल्पलाइन 139 पर सूचना दें। आपकी सुरक्षा और सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

