अपनी मांगों के संबंध में पेंशनर आक्रोषित

प्रयागराज l ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन प्रयागराज एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज की संयुक्त बैठक aaj भुसौली टोला में हुई l जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, 18 महीने से फ्रीज हुए डी. आर., आठवें वेतन आयोग के विषय में विचार विमर्श किया गया l बैठक को संबोधित करते हुए सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन हर हालत में बहाल होनी चाहिए l राजेश यादव ने कहा कि आठवें वेतन आयोग के संबंध में सरकार पेंशनर हित में विचार करें, योगेंद्र पांडे ने कहां की सरकार पेंशनरों के हित की अनदेखी न करें पेंशनर अपनी पेंशन को लेकर बहुत आक्रोषित हैं, हम 15 दिसंबर को धरना दे रहे हैं। सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता तथा संचालन योगेंद्र कुमार पांडे ने किया । बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री राजेश यादव,सी.बी. मिश्र राजेश कुमार , विनोद कुशवाहा,अमर सिंह, प्रकाश जी,वीरेंद्र कुमार पांडे, द्वारका प्रसाद, हरीश श्रीवास्तव, उदय सोनकर, कमलेश सोनकर, रामलाल चाचा, राम मोहन श्रीवास्तव, रमेश, राजकुमार, हरिश्चंद,सुरेश चंद्, मुन्ना जी, विश्वनाथ प्रजापति, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।

