एसआईआर अभियान को लेकर जिला अधिकारी ने किया रसूलाबाद का निरीक्षण

प्रयागराज रसूलाबाद। मंगलवार को जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एसआईआर (स्पेशल इन्क्लूज़न रिवीजन) अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए रसूलाबाद मोहल्ले का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासी मोहल्ला वासियों से बातचीत की और उनसे एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली।
जिला अधिकारी ने कहा कि एसआईआर एक नियमित और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके तहत वर्ष 2003 के बाद नए मतदाता बने लोगों को मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है। साथ ही, ऐसे व्यक्तियों के नाम हटाए जा रहे हैं जो अब क्षेत्र में नहीं रहते या जिनका देहांत हो चुका है। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि इस प्रक्रिया से किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे शीघ्रता से एसआईआर प्रक्रिया पूरी करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

