प्रयागराज के फाफामऊ गंगा पुल के पास भीषण सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौके पर मौत, शादी से लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक फरार
प्रयागराज के फाफामऊ गंगा पुल के पास भीषण सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौके पर मौत, शादी से लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक फरार

प्रयागराज, फाफामऊ गंगा पुल पर सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों साले-बहनोई थे और कांशीराम कॉलोनी में हुई शादी से बाइक पर घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और तुरंत दम तोड़ दिया।
मृतक युवक का नाम
राहुल कुमार (24), विजय बहादुर निवासी पुरानी बस्ती, झूँसी
सनी कुमार (26), पनिवासी शादियाबाद कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी फाफामऊ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान का प्रयास किया जा रहा है

