पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी और बुंदेलखंड की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

बांदा। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय स्थित इंदिरा गांधी सभागार में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी और बुंदेलखंड की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने की।
कार्यक्रम के दौरान दोनों महान हस्तियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके योगदान को याद किया गया।
जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि इंदिरा गांधी बचपन से ही क्रांतिकारियों के सानिध्य में रहीं, आज़ादी की लड़ाई में जेल यातनाएँ भी सही और विश्वभर में आयरन लेडी के नाम से पहचानी जाती हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी ने अंतिम समय में कहा था—
“मैं जीवित रहूं या न रहूं, मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूती देगा।”
वहीं रानी लक्ष्मीबाई के साहस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 1857 के संग्राम में बहादुर शाह जफर ने उन्हें कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया था। रानी ने अपने दुधमुंहे बच्चे को पीठ पर बांधकर अंग्रेजों से युद्ध किया और वीरगति को प्राप्त हुईं।
कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने दोनों महान हस्तियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश खान, कार्यालय प्रभारी शिवबली सिंह, मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, शोएब रिजवी, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी, धीरेन्द्र पांडेय, केपी सेन, छेदीलाल धुरिया, राजेश गुप्ता पप्पू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

