डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से प्रयागराज मंडल में संरक्षा जागरूकता अभियान

प्रयागराज मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा दिनांक 06.11.2025 से 05.12.2025 तक डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से रेल संरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस जागरूकता वैन के माध्यम से समपार फाटक, स्टेशन क्षेत्र, ग्राम पंचायतों, स्कूल–कॉलेजों एवं ट्रेस पासिंग स्थलों पर एनिमेशन, वीडियो प्रस्तुति एवं पैम्पलेट वितरण के माध्यम से जनसामान्य को रेल सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 17.11.2025 को बिंदकी रोड से कानपुर तक संरक्षा मोबाइल वैन का संचालन किया गया, जिसमें प्रयागराज से संरक्षा सलाहकार श्री चंद्रिका प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई एवं उन्हें सचेत किया गया।
संरक्षा जागरूकता के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से जागरूक किया गया:
• रेल की छत या दरवाजे के पायदान पर यात्रा न करें।
• बंद समपार फाटक को पार करने का प्रयास न करें।
• रेलवे लाइन को केवल फाटक खुलने पर ही पार करें।
• रेलवे लाइन के आसपास पशुओं को न चराएँ।
• यात्रा के दौरान किसी अपरिचित व्यक्ति से खाने–पीने की वस्तुएँ ग्रहण न करें।
• ज्वलनशील पदार्थ, पटाखे आदि साथ लेकर यात्रा न करें।
• रेलवे लाइन पर किसी भी प्रकार की वस्तु (पत्थर, लोहे की सामग्री आदि) न रखें।
• स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलने हेतु हमेशा फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें।
• अनधिकृत स्थानों से रेलवे लाइन क्रॉस न करें।
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, हेडफोन एवं ईयरफोन का प्रयोग न करें।
रेलवे ने आमजन से अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोकते हुए सुरक्षित एवं सहज यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

