November 22, 2025

श्रृंगवेरपुर धाम को तहसील बनाने की मांग को लेकर मंडलायुक्त को सोपा ज्ञापन

0

श्रृंगवेरपुर धाम को तहसील बनाने की मांग को लेकर मंडलायुक्त को सोपा ज्ञापन

तहसील ना होने से भटक रहे किसान और मजदूर _सियाराम

प्रयागराज। श्रृंगवेरपुर धाम क्षेत्र को तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर आज वर्ष समाजसेवी और अधिवक्ता तथा राम राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंगवेरपुर धाम के उपाध्यक्ष सियाराम सरोज की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौपा और श्रृंगवेरपुर धाम क्षेत्र को तहसील घोषित कराए जाने के लिए शासन स्तर पर सहयोग की अपील की। आयुक्त ने ज्ञापन लेकर शासन को संदर्भित करने का आश्वासन दिया है। इस मौके समाजसेवी और अधिवक्ता सियाराम सरोज ने कहा कि प्रयागराज जनपद में प्रसिद्ध पौराणिक स्थल श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज राजा निषाद राज गुह्य की राजधानी थी, राजा निषाद जनता को सुलभ व सरल न्याय अपने राज दरबार में दिया करते थे। आज एक गांव सभा के रूप में सीमित होकर रह गया है किन्तु वर्तमान मे न्याय प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की श्रृंगवेरपुर पर दृष्टि पड़ी तो उपेक्षित श्रृंगवेरपुर में ब्लॉक, कृषि प्रसार, कार्यालय, पुलिस चौकी, एलोपैथिक चिकित्सालय, होम्योपैथिक चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय आदि के साथ ही साथ इण्टर कालेज, संस्कृत महाविद्यालय आदि तमाम कार्यालय जनता के हितकर स्थापित किये गये, तथा तमाम विकास कार्य करा रहे हैं जैसे निषाद पार्क, राम बन गमन मार्ग तथा घट की सीढ़ियां आदि बहुत से कार्य कराये जा रहे है और आपकी मंशा के अनुरूप ग्राम न्यायालय का गठन किया जा रहा है ताकि आम जनता को न्याय मिल सके। श्रृंगवेरपुर जनपद मुख्यालय से 40 किमी0 से अधिक दूर पड़ता है तथा सीमा के ग्राम अखैराजपुर, लालगोपालगंज, टाउन एरिया लगभग 45 किमी० दूरी पर स्थित है तथा सोरांव तहसील की श्रृंगवेरपुर परिक्षेत्र से 40 किमी० दूर पड़ती है। जहां किराया आने-जाने में 150 रू० लगता है तथा दिन भर का समय बर्बाद होता है। आम जनता की सुविधा हेतु ग्राम न्यायालय का गठन कराया जा रहा है। जनता के हित में श्रृंगवेरपुर परिक्षेत्र में तहसील बनाये जाने की मांग कर रहे है। इस परिक्षेत्र में जनता क्षेत्रीय सांसद श्रीमती केसरी देवी को 29/08/2022 को ज्ञापन दिया था उसके साथी कई बार जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। इस मौके सियाराम सरोज, वैश्य देवता अनिल द्विवेदी,विनोद ओझा, सुरेन्द्र मिश्रा व बलराम सिंह एडवोकेट, शहीद दर्जनों अधिवक्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे