January 26, 2026

युवा महाेत्सव ‘उड़ान 2025’ में छात्राें ने मचाया धमाल, नृत्य व गायन प्रतियोगिताआें में जमकर थिरके युवा

0

युवा महाेत्सव ‘उड़ान 2025’ में छात्राें ने मचाया धमाल, नृत्य व गायन प्रतियोगिताआें में जमकर थिरके युवा
(नृत्य एवं गायन में विभिन्न प्रतियाेगिताएं हुईं आयाेजित।)

प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के सरपतीपुर परिसर में दो दिवसीय *युवा महोत्सव उड़ान 2025* का आगाज जोरदार प्रस्तुतियों से हुआ।


सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन कुलाधिपति, कुलपति एवं प्रति कुलपति ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कुलाधिपति श्री मनीष मिश्रा ने कहा कि आज बहुत खास दिन है। आज नेहरू जी की जयंती भी है। यह युवा महोत्सव उत्कर्ष से उड़ान तक का सफर तय कर चुका है। हर छात्र के अंदर प्रतिभा है और युवा महोत्सव उनकाे बाहर लाने का मंच बन रहा है। कुलपति प्रोफेसर रोहित रमेश ने कहा कि छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभा को निखारने का मंच है युवा महोत्सव। संस्थापक कुलाधिपति श्री जे०एन० मिश्र जी ने भी अपना आशीर्वचन प्रदान किया।


प्रतिकूलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभागी अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देंगे ऐसा हमें विश्वास है।
तत्पश्चात कार्यक्रम में नृत्य प्रतियाेगिता में गरिमा द्विवेदी ने मधुबन में जाे कान्हा किसी के पी से मिले, पर नृत्य किया। वर्षा ने गायन में ‘एक राधा एक मीरा दाेनाें ने श्याम काे चाहा’ प्रस्तुत कर सबकाे भाव विभाेर कर दिया। कशिश गुप्ता ने एकल गायन में ‘धीरे धीरे दिल बेकरार हाेता है, हाेते हाेते प्यार हाेता है।’ मधुर प्रस्तुति दी। अमरदीप ने ‘रघुनाथ के भक्ताें का एक राम सहारा है’ गीत प्रस्तुत कर सबकाे झूमा दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयाेजन शांतनु खरे, सह संयाेजन डॉ० स्वप्निल त्रिपाठी रहे संचालन डॉ० श्रवण मिश्रा ने किया। डॉ० राघवेंद्र मालवीय, नमित मिश्रा, शिद्धार्थ मिश्रा, प्रिया मिश्रा, राजीव पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे