January 26, 2026

बांदा में कांग्रेस ने की दिल्ली कार बम विस्फोट की घटना की निंदा, मृतको को दी श्रद्धांजलि

0

बांदा में कांग्रेस ने की दिल्ली कार बम विस्फोट की घटना की निंदा, मृतको को दी श्रद्धांजलि

 

*बांदा* -बांदा जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में विगत दिनों दिल्ली कार बम विस्फोट घटना को लेकर कांग्रेस जनो ने कचहरी स्थित आजादी का प्रतीक अशोक स्तंभ पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शोक सभा आयोजित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं दीप जलाकर 2 मिनट का मौन रखा गया इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि देश के अंदर आए दिन इस तरह की घटनाएं इस बात का सूचक है की वर्तमान प्रदेश एवं केंद्र सरकार जनमानस की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है दिल्ली में आतंकवादियों द्वारा रेकी कर वहां पर कार बम ब्लास्ट जैसी घटना को अंजाम दिया गया जिसमें काफी संख्या में लोग मारे गए और घायल हुए उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी की दिवंगत और घायल परिवारों के साथ न्याय के लिए हर कदम पर साथ है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की अति शीघ्र एजेंसियों को लगाकर इसकी तह तक जाए और इसका खुलासा कर पीड़ित परिवारों को न्याय प्रदान करें साथ ही बम ब्लास्ट में जिन परिवार जनों के लोगों की जान गई है उनको एक-एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ ही घायलों को समुचित इलाज एवं 10 लख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल प्रभाव से सुलभ कराई जाए,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को जल्द न्याय न मिला तो कांग्रेस पार्टी पूरे देश में युद्ध स्तर पर धरना व प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी मुमताज अली, पवन देवी कोरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री/मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, शोएब रिजवी, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, धीरेन्द्र पांडेय धीरू, के पी सेन प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग, प्रदीप तिवारी बब्लू एडवोकेट, शहर उपाध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, आरिफ निजामी, इस्लाम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे