महापौर से अर्बन बाजार के टेंडर को निरस्त करने की मांग पत्र सौंपा

अर्बन बाजार का टेंडर निरस्त करो, पथ विक्रेताओ को पहले व्यवस्थित करो

प्रयागराज *आजाद स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर युनियन, हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सैकड़ो पथ विक्रेता प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी के नेत्रत्तव में महापौर श्री गणेश केसरवानी को उनके कैम्प कार्यालय कीडगंज पर सैकड़ो प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के लाभार्थियो ने अर्बन बाजार के टेंडर को निरस्त करने की मांग की । अर्बन बाजार का टेंडर निरस्त करो पहले फुटपाथ दुकानदारो को व्यवस्थित करो का नारा लगाते हुए सौपा मांग पत्र । पहले वहां के मूल फुटपाथ दुकानदारो को टाऊन वेंडिंग कमेटी से पारित वेंडिग जोन में स्थान आंवटन किया जाये*।
*महापौर ने सभी दुकानदारो को भरोसा दिया कल टेंडर की फाइल तलब कर नगर आयुक्त से वार्ता करेंगे किसी भी वेंडर को उजाड़ा नहीं जायेगा कानून की अनदेखी नहीं होगी*। इस दौरान
अनिल मिश्रा अरविंद मिश्रा प्रेमचंद केसरवानी शहजादे भाई रितेश श्रीवास्तव दीपक सोनकर सुधाकर सिंह शीतला पांडे रवि शर्मा विनोद गोपी विजय गुप्ता धीरेन्द्र चौरसिया यार मोहम्मद जगदीश रंजीत सतनारायण अशोक यादव सहित सैकड़ो दुकानदार मौजूद रहे।

