स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेले का महापौर शहर उत्तरी विधायक ने किया शुभारम्भ
पीएम स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर निधि से पथ विक्रेताओ को मिली पहचान:- महापौर
ट्रेड मेलो की तर्ज पर लघु व्यापारियो के मेले को मिली पहचान
प्रयागराज, प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर पंडित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रधनमंत्री स्वनिधी योजना लाभार्थीयो द्वारा दीपावली मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथी महापौर गणेश केसरवानी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई ने किया मुख्य अतिथियो का स्वागत टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने माला पहनाकर किया । मिट्टी से निमिर्त गणेश लक्ष्मी की मूर्ति,मिट्टी के दीपक हस्त निर्मित गोबर प्रतिमा दिये हवन किट,धूप,अगरबत्ती कपूर चंदन,चरण पादुका,पूजा थाली,स्वास्तिक आदी सभी स्टालों पर स्वदेशी सामग्री SHG से जुड़ी महिलाओ द्वारा बनाएं गये आकर्षक उत्पादको को बजार मुहैया कराने के उद्देश्य से पत्थर गिरिजाघर के पास स्वदेशी दिपावली मेले के लघु व्यापारियो का उत्साह वर्धन किया महापौर विधायक ने किया । मेला आयोजक रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेता लघु व्यापारियो पीएम स्वनिधी लाभार्थी SHG से जुङी महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओ को बजार उपलब्ध कराने एंव आजीविका संवर्धन कराना है। स्टार्टअप वालो को अपना उत्पाद बेचने के साथ मंच के साथ ग्राहक को स्वदेशी उत्पाद के विकल्प का मौका मिलेगा। उदघाटन कार्यक्रम में पार्षद अमित सिंह रंजीत दास मनोज सेट्टी अरविन्द यादव मुकेश सोनकर सिद्धांक द्विवेदी रवि सोनकर मो० नसिम नाजिम अंसारी गोलू अजय सोनी आरिफ सहित सैकड़ो यूनीयन के सदस्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।