रेलवे सुरक्षा बल ने शिकोहाबाद स्टेशन पर मिली युवती को ‘ऑपरेशन डिग्निटी’ के तहत किया परिजनों के सुपुर्द
भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में ‘ऑपरेशन डिग्निटी’ अभियान के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में परिवार से बिछड़े अथवा संकटग्रस्त बच्चों एवं महिलाओं को सहायता प्रदान कर उन्हें उनके परिजनों से मिलाने का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल/शिकोहाबाद ने एक युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
इसी क्रम में दिनांक 15.10.2025 को एक महिला यात्री से प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल/शिकोहाबाद की टीम ने एक युवती को स्टेशन पर सुरक्षित पाया, जो घर से नाराज़ होकर आई थी। उक्त युवती को महिला यात्री के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, शिकोहाबाद लाया गया, जहाँ महिला आरक्षी मीना यादव द्वारा पूछताछ की गई।
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र की निवासी है तथा माताजी के डाँटने से नाराज़ होकर घर से चली आई थी। तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल/शिकोहाबाद द्वारा युवती के पिता से संपर्क किया गया। उनके पोस्ट पर पहुँचने पर पहचान की पुष्टि उपरांत विधिवत सुपुर्दगीनामा तैयार कर युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। रेलवे प्रशासन यात्रियों एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति अथवा बाल-संरक्षण से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें।