मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता
प्रयागराज नैनी। दीपावली के शुभ अवसर पर, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में दिनांक 17.10.25 को एक भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर छिपी कलात्मक प्रतिभा को निखारना और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी जागरूकता को बढ़ाना था। प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रांगण में रंग-बिरंगी रंगोलियों की सुंदर छटा बिखेरी हुई थी। छात्रों ने पारंपरिक दीयों, सिया-राम की प्रतिमाओं और सामाजिक संदेशों पर आधारित रंगोलियां बनाईं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शाइमा मशीए ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। विद्यालय प्रबंधक एस. के. मिश्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों में कला के प्रति रुचि जगाई, बल्कि दीपावली के त्योहार को भी खास बना दिया।