एमएलसी स्नातक के चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कसी, जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सदस्यता फॉर्म भरवाये
बाँदा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारी जोरो से की जा रही है बांदा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सदस्यता फॉर्म भरवाये जाने का फॉर्म सुलभ कराये जा रहे हैं इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने युवा नेता अविरल पांडेय व सनत कुमार अवस्थी को फार्म दिया व बतलाया कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ स्नातक एमएलसी प्रत्याशी चुनाव में उतारेगी और झाँसी प्रयागराज से जिताऊ प्रत्याशी मैदान में होगा वर्तमान भाजपा सरकार के प्रत्याशी को पटकनी देने का काम करेगा और स्नातक क्षेत्र में आने वाले समस्त डिग्री कॉलेज,अधिवक्ताओं एवं शिक्षकों की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस एमएलसी सदैव सचेत रहेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर होगा उन्होंने स्नातक एमएलसी चुनाव में वोट डालने वाले वोटरों से प्रत्येक दशा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई, इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित महासचिव शोएब रिजवी,कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, कार्यालय प्रभारी शिवबली सिंह आदि उपस्थित रहे।