विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत प्रयागराज छिवकी स्टेशन के पटरियों पर चला स्वच्छता अभियान
प्रयागराज मंडल में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत आज प्रयागराज छिवकी स्टेशन परिक्षेत्र में रेलवे पटरियों, स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अभियान में स्टेशन के निरीक्षकों, कर्मचारियों एवं सफाईकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।
अभियान के दौरान पटरियों के किनारे पड़े कचरे, प्लास्टिक बोतलें, पॉलिथीन, गंदगी आदि को हटाया गया तथा रेल परिसर में ‘स्वच्छ रेल – सुरक्षित यात्रा’ का संदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने एवं रेलवे संपत्ति को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया गया ।
प्रयागराज मण्डल के पर्यावरण एवं रखरखाव विभाग द्वारा चलाये गए इस अभियान में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों, स्टेशन स्टाफ तथा स्वच्छताकर्मियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर स्टेशन एवं ट्रैक क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया ।
मंडल रेल प्रबंधक/ प्रयागराज ने कहा कि “विशेष अभियान 5.0” का उद्देश्य रेलवे परिसरों को अधिक स्वच्छ, पर्यावरण अनुकूल और यात्री हितैषी बनाना है । नियमित निरीक्षण, जनजागरूकता और निरंतर निगरानी से ही इस दिशा में स्थायी सुधार संभव है ।