October 21, 2025

खुर्जा जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

0

खुर्जा जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है । प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है ।

दिनांक 01.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/खुर्जा, हनुमान मीणा के सुपरविजन में 03 चेकिंग स्टाफ, 01 रेलवे सुरक्षा बल एवं 01 राजकीय रेलवे पुलिस के साथ मिलकर स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में खुर्जा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 64152 दिल्ली- अलीगढ़ मेमू, 64105 अलीगढ़- नई दिल्ली मेमू, 64167 गाजियाबाद-टूंडला मेमू, 64583 टूंडला-दिल्ली मेमू, को चेक किया गया । इस अभियान में 39 यात्रियों को प्रभारित कर 10,305/- रुपये, जुर्माना वसूल किया गया । इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 36 यात्रियों को प्रभारित कर 10,005/- रुपये एवं गंदगी फैलाने वाले 3 यात्रियों को प्रभारित कर 300/- रुपये, जुर्माना वसूल किया गया ।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें | रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे