October 21, 2025

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत टीबी जागरूकता सेमिनार का आयोजन

0

 

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत टीबी जागरूकता सेमिनार का आयोजन

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत सब डिविजनल रेलवे अस्पताल, कानपुर में तपेदिक (टीबी) जागरूकता विषय पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया।

इस सेमिनार का उद्देश्य अस्पताल के स्टाफ एवं मरीजों में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा इसके कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. वैशाली शुक्ला ने टीबी के फैलाव, लक्षण, निदान, उपचार एवं रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जो सही उपचार से पूर्णतः ठीक हो सकती है तथा इसके प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना अति आवश्यक है। उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित आहार ग्रहण करने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।

इस अवसर पर डॉ. शिवांगी सिंह एवं डॉ. अंकिता राजपूत सहित लगभग 25 अस्पतालकर्मियों एवं मरीजों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। दोनों चिकित्सकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समुदाय के स्वास्थ्य में सुधार हेतु ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।

सेमिनार के दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए और टीबी से संबंधित भ्रांतियों का निवारण किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के उस संकल्प को सशक्त करता है जिसके अंतर्गत “एक स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार एवं स्वस्थ समाज की नींव है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे