स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जमुनियाबाग रेलवे कॉलोनी में विशेष स्वच्छता शिविर एवं श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जमुनियाबाग रेलवे कॉलोनी में विशेष स्वच्छता शिविर एवं श्रमदान
प्रयागराज। स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में चल रहे “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत दिनांक 25 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज मंडल के जमुनियाबाग रेलवे कॉलोनी स्थित नामित स्वच्छता इकाई में एक विशेष स्वच्छता ड्राइव एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेखा के नेतृत्व तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (स्वास्थ्य) एवं नोडल अधिकारी डॉ. उमेश चंद्रा के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे जन आंदोलन का रूप देना था।
शुरुआत में डॉ. रेखा एवं डॉ. उमेश चंद्रा ने उपस्थित अस्पताल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है”। उन्होंने विशेष रूप से कोविड काल का उल्लेख करते हुए बताया कि अब पूरी दुनिया ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के गहरे संबंध को भली-भांति समझ लिया है।
इसके पश्चात् चिकित्सा परिवार के सदस्यों ने सामूहिक श्रमदान किया। इस दौरान कॉलोनी परिसर से कचरा हटाया गया, प्लास्टिक और अन्य अवांछित सामग्री एकत्र की गई। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की मिसाल पेश की।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अंकिता राजपूत (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. आनंद कुमार सिंह, डॉ. आशीष कुमार मिश्रा, डॉ. शिवांगी सिंह, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. गार्गी खंडेलवाल सहित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, विमल कांत, विष्णु प्रकाश, सत्यम कटियार तथा अन्य कर्मचारी एवं स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है और सामूहिक प्रयासों से बड़े परिवर्तन संभव हैं।