October 21, 2025

अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन की प्रयागराज मण्डल के साथ बैठक सम्पन्न

0

 

अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन की प्रयागराज मण्डल के साथ बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। आज दिनांक 25.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी एसोशिएशन की बैठक प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में वर्ष 2025 की प्रथम बैठक सम्पन्न हुयी । इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबन्धक/सामान्य, दीपक कुमार एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वैभव कुमार गुप्ता, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/, दिनेश कुमार अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के मंडल अध्यक्ष, मो. अरशद; मंडल सचिव, यसएन यादव; मंडल उपाध्यक्ष, मुंशीराम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने अपने भाषण में अन्य पिछड़ा वर्ग रेल कर्मचारी एसोशिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि, इस बैठक के माध्यम से हमारे आपसी रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे और संगठन भी मण्डल प्रशासन को चहुमुखी विकास के लिये आगे बढ़ सकेगा । अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन, कर्मचारियों एवं रेल प्रशासन के बीच कड़ी का काम करता है । एसोशिएशन के सहयोग से प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच मधुर सम्बन्ध बने हुए हैं । प्रशासन की भी पूरी कोशिश रहती है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों के कल्याण के लिये भारत सरकार ने जो नीतियाँ बनायी है उसका पूर्णतया पालन सुनिश्चित हो ।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वैभव कुमार गुप्ता ने सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने एवं सहयोग करने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के पदाधिकारीगणों को धन्यवाद देते अपने स्वागत भाषण में कहा कि मण्डल के सुचारू रूप से संचालन में आप सभी का अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है ।

अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के मंडल अध्यक्ष, मो. अरशद ने बैठक आयोजित करने के लिए रेलवे प्रशासन को धन्यवाद करते हुये कहा कि प्रशासन ने हमारी शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान निकालने में सहयोग किया है जिसके लिए हमारी एसोशिएशन आभारी है ।

बैठक में चर्चा के दौरान एसोशिएशन के कार्यालय उपलब्ध कराना, कार्यालयों का रखरखाव, रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए आदेशों एवं सर्कुलर का अनुपालन, कर्मचारियों की पददोन्नति, स्थानांतरण एवं आवास की समस्याओं पर सकारात्मक विमर्श हुआ । विमर्श के उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक एवं अन्य रेलवे अधिकारियों द्वारा समस्याओं एवं शिकयतों के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे