‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत रेल अस्पताल कानपुर में कैंसर जागरूकता पर सेमिनार आयोजित
प्रयागराज। आज दिनांक 23 सितंबर, 2025 को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत को सब-डिविजनल रेलवे अस्पताल, कानपुर में कैंसर जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार का उद्देश्य अस्पताल स्टाफ, मरीजों तथा उनके परिवारजनों को कैंसर, विशेषकर स्तन कैंसर के बारे में जागरूक करना एवं निवारक उपायों की जानकारी देना था ।
सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. आनंद कुमार सिंह ने कैंसर के कारणों, लक्षणों, शीघ्र निदान के महत्व और आधुनिक उपचार विकल्पों पर विस्तृत प्रकाश डाला । उन्होंने जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव, नियमित जांच और स्वस्थ आदतों को कैंसर की रोकथाम में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । इस अवसर पर डॉ. रेखा, डॉ. के. मिश्रा, डॉ. उमेश चंद्र, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. गार्गी खंडेलवाल तथा डॉ. प्रीति गुप्ता सहित अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकगण मौजूद रहे । सेमिनार में अस्पताल के 45 से अधिक कर्मचारियों, मरीजों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने प्रतिभाग किया और विशेषज्ञों से अपने सवाल भी पूछे।
स्तन कैंसर स्क्रीनिंग क्लिनिक का संचालन: सेमिनार के साथ-साथ इस अवसर पर एक विशेष स्तन कैंसर स्क्रीनिंग क्लिनिक का संचालन भी किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. वैशाली शुक्ला और डॉ. गार्गी खंडेलवाल ने किया। इस क्लिनिक में 25 महिला मरीजों की स्तन कैंसर की जांच की गई । जांच के बाद सभी महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई ।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सके और गंभीर बीमारियों के शीघ्र निदान को बढ़ावा दिया जा सके।