October 21, 2025

ऑपरेशन “सेवा” के अंतर्गत बीमार व्यक्ति को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिलाई गई चिकित्सीय सहायता

0

 

ऑपरेशन “सेवा” के अंतर्गत बीमार व्यक्ति को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिलाई गई चिकित्सीय सहायता

प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सेवा बुजुर्ग, बीमार और घायल यात्रियों को उनकी रेल यात्रा के दौरान मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए चलाया जाता है । इस अभियान के अंतर्गत बीमार, घायल एवं असहाय यात्रियों को चिकित्सीय सुविधा एवं सहायता प्रदान की जाती है । इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद यात्रियों को भावनात्मक और शारीरिक रूप से मदद करना है, जिससे उनकी यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बन सके । रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सहयाता कर उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए सदैव तत्पर रहता है ।

दिनांक 21.09.2025 को गाड़ी संख्या 12546 लोकमान तिलक टर्मिनल – रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना टीटी आकाश कुमार द्वारा कंट्रोलरूम को दी गई। रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव एवं हॉस्पिटल अटेंडेंट जतिन तिवारी ने टीम के साथ सूचना के आधार पर बीमार यात्री को अटेंड किया गया। उक्त यात्री को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर उतारा गया तथा एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चाका पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
यात्री की पहचान कारी यादव, पुत्र स्वर्गीय बलदेव यादव, निवासी मकान संख्या 62, बैनहा, थाना फुलपरास, जिला मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई। यात्री द्वारा घर जाने की इच्छा व्यक्त करने पर उसे सुरक्षित रूप से प्रयागराज छिवकी लाकर उसके गंतव्य के लिए भेज दिया गया।

रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन 139 पर तत्काल संपर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे