ऑपरेशन “ऑपरेशन मातृशक्ति” के तहत सुरक्षित प्रसव कराया गया,
प्रयागराज। दिनांक 20/09/25 को प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल गीता द्वारा सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 03256 से एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है जिसे त्वरित मेडिकल सहायता की आवश्यकता है,
जिसपर उप निरीक्षक विवेक कुमार, ऑपरेशन मेरी सहेली में तैनात महिला कांस्टेबल निशा यादव, lct गीता, HC मनोज कुमार शर्मा द्वारा मेडिकल स्टाफ को बुला कर गर्भवती महिला लक्ष्मीना कुमारी w/o जितेंद्र उम्र 25 वर्ष, पता सराय दौलत कन्नौज, जो (गाजियाबाद से सासाराम जंक्शन ) तक की यात्रा करते हुए मिली जिसपर स्टाफ ने चादरों से घेरा बनाकर प्रसव के लिए एक निजी जगह बनाई व महिला कांस्टेबल निशा, गीता द्वारा सूझ बूझ से अन्य मौजूद स्टाफ के सहयोग लेकर प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराया जिसके कारण गर्भवती महिला यात्री एक सुरक्षित बच्चे को जनम दे पाई बाद परिजन की मर्जी से प्लेटफॉर्म से प्रसवोत्तर महिला को एम्बुलेंस से डफरिन हस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला कांस्टेबल निशा एवं hc मनोज कुमार शर्मा द्वारा अग्रिम उपचार हेतु भर्ती करवाया गया l उक्त महिला की पति व बहन प्रमिला देवी रास्ते में हैं।
महिला कांस्टेबल निशा यादव व गीता के सराहनीय कार्य के लिए प्रसव उपरांत मौजूद यात्रियों एवं महिला के परिजनों द्वारा उनके कार्य की प्रशंसा की ।