October 22, 2025

अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (सामान्य) ने विंध्याचल एवं चुनार स्टेशनों का किया निरीक्षण

0

 

अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (सामान्य) ने विंध्याचल एवं चुनार स्टेशनों का किया निरीक्षण

*शारदीय नवरात्रि मेले से पूर्व तैयारियों का लिया जायजा*

आज दिनांक 20 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज मंडल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (सामान्य) श्री दीपक कुमार ने विंध्याचल एवं चुनार स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर/जीएसयू, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/चेकिंग दिनेश कुमार, सहायक अभियन्ता/मिर्जापुर एस.एस. मीणा सहित अन्य मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान दीपक कुमार ने विशेष रूप से विंध्याचल स्टेशन पर आगामी शारदीय नवरात्रि मेला (दिनांक 22 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2025) के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यात्री सुविधाओं की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, टिकट काउंटर, सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम

नवरात्रि मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न प्रबंध किए गए हैं :

टिकट सुविधाएँ :

5 अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर

1 नया पूछताछ केंद्र

आरक्षित टिकट काउंटर को दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा

टिकट काउंटरों पर कार्य के लिए 16 अतिरिक्त स्टाफ

यात्रियों की सहायता हेतु 18 चेकिंग स्टाफ की ड्यूटी

ट्रेनों का ठहराव :

11 जोड़ी अतिरिक्त गाड़ियों का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव

पेयजल एवं स्वच्छता :

5 नए वाटर पॉइंट

15 पुरुष एवं 15 महिला शौचालय

अस्थायी यात्री शेड

ढांचागत सुधार :

12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज यात्रियों के लिए चालू किया गया

चिकित्सा एवं आपातकालीन सुविधाएँ :

सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा संगठन

प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा

एम्बुलेंस की व्यवस्था

अन्य प्रबंध :

खानपान हेतु 5 अधिकृत स्टॉल पहले से कार्यरत

अतिरिक्त वाणिज्य कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की विशेष तैनाती

 

चुनार स्टेशन निरीक्षण

विंध्याचल निरीक्षण के पश्चात श्री दीपक कुमार ने चुनार स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं तथा स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अपर मंडल रेल प्रबन्धक (सामान्य) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी यात्री को असुविधा न हो। उन्होंने साफ-सफाई की गुणवत्ता, समयपालन, सुरक्षा व्यवस्था एवं आपातकालीन चिकित्सा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रयागराज मंडल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं आरामदायक यात्रा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे