January 26, 2026

सपा नेता रेवती रमण सिंह केस : अब 15 अक्तूबर को होगी सुनवाई

0

सपा नेता रेवती रमण सिंह केस : अब 15 अक्तूबर को होगी सुनवाई

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 15 अक्तूबर तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने पारित किया।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान करेली थाने में रेवती रमण सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। कार्यवाही को राजनीतिक बताते हुए इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।

21 अगस्त को हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देते हुए 18 सितंबर को सुनवाई की तारीख तय की थी। 18 सितंबर को राज्य सरकार के अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। इस पर अदालत ने अंतरिम आदेश को बढ़ाते हुए अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को तय की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे