October 22, 2025

फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

0

फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।

आज दिनांक 19.09.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/फतेहपुर, महेंद्र कुमार गुप्ता ने टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली जंक्शन, सिक्किममहानंदा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ियों चेक किया गया।

इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले व गंदगी फैलाने वाले 35 यात्रियों को प्रभारित कर रु.15690/- जुर्माना वसूल किया गया । इस अभियान में गाड़ियों में खानपान, कोचों व टॉयलेट की साफ सफाई व वेडरोल जैसी यात्री सुविधाओं को चेक किया गया ।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे