प्रयागराज मंडल द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत साइक्लॉथान एवं वाकथान का आयोजन
प्रयागराज मंडल द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत साइक्लॉथान एवं वाकथान का आयोजन
भारतीय रेलवे द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2025 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज मंडल कार्यालय से प्रयागराज जंक्शन तक साइक्लॉथान एवं वाकथान का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में प्रयागराज मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एवं मंडल खेलकूद अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ, वरिष्ठ मंडल गृह एवं रखरखाव प्रबंधक आलोक केसरवानी, मंडल क्रीड़ा सचिव धर्मेंद्र कुमार निषाद, सहायक सचिव राकेश मिश्रा, ट्रेन मैनेजर अभिषेक चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ जवान, स्काउट एंड गाइड तथा सिविल डिफेन्स के सदस्य शामिल हुए।
वाकथान के समापन पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सह मंडल खेलकूद अधिकारी ने संदेश दिया कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधियों को दैनिक जीवन में शामिल करना आवश्यक है।”
इसी क्रम में मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों – प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, कानपुर, पनकीधाम, फतेहपुर, टूंडला, मिर्ज़ापुर, फफूंद, अलीगढ़ जंक्शन आदि पर भी साइक्लॉथान, मैराथन एवं वाकथान का सफल आयोजन किया गया।