October 22, 2025

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत कानपुर रेलवे अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत कानपुर रेलवे अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज मंडल के अंतर्गत कानपुर उपमंडलीय रेलवे अस्पताल में आज “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” की श्रृंखला में दो महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य महिला स्वास्थ्य एवं सामान्य चिकित्सा जागरूकता को बढ़ावा देना था।


1. रजोनिवृत्ति स्वास्थ्य जागरूकता एवं ऑस्टियोपोरोसिस निवारण सेमिनार :
अस्पताल परिसर में “रजोनिवृत्ति के बाद के स्वास्थ्य जागरूकता एवं ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम” विषय पर सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता राजपूत ने विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को उपयोगी सलाह प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ. रेखा (ACMS-प्रशासन), डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. शिवांगी सिंह सहित अन्य स्टाफ एवं मरीज उपस्थित रहे।
2. आरपीएफ कर्मियों हेतु सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार :
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बैरक में डॉ. आनंद कुमार सिंह द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता एवं फिटनेस में आहार के महत्व पर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें लगभग 35 आरपीएफ कर्मियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षिका श्रीमती मिनाक्षी राठौर ने CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) की विधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन किया।
ये आयोजन भारतीय रेलवे के अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति निरंतर प्रयासों को प्रदर्शित करते हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अनुरूप हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे