प्रयागराज मंडल में आयोजित हुआ NPS to UPS सेमिनार
प्रयागराज मंडल में आयोजित हुआ NPS to UPS सेमिनार
रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थानीय हित निरीक्षकों की देखरेख में NPS to UPS सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में कर्मचारियों को NPS (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) एवं UPS (एकीकृत पेंशन योजना) के विषय में जागरूक किया गया तथा इच्छुक कर्मचारियों का पंजीकरण भी किया गया।
विदित हो कि भारत सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को 01 अप्रैल, 2025 से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों हेतु NPS के विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया है। UPS को सरकारी कर्मचारियों के लिए दीर्घकालीन सुरक्षा प्रदान करने एवं NPS की जगह लेने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
कर्मचारियों की सुविधा के लिए प्रयागराज मंडल के प्रत्येक स्टेशन पर NPS-UPS हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहाँ कोई भी कर्मचारी अपना NPS से UPS विकल्प फॉर्म जमा कर सकता है। इन हेल्प डेस्कों के माध्यम से कर्मचारियों को योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है तथा संबंधित हित निरीक्षकों का मोबाइल नंबर भी संपर्क हेतु उपलब्ध कराया गया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा यह कदम कर्मचारियों को नई पेंशन योजना संबंधी जानकारी एवं सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।