September 17, 2025

यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन बैठक में सभी ने पेंशनर दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया एवं आठवे वेतन आयोग में सभी पेंशनर्स का पेंशन रिवीजन हो जैसे होता आया है की मांग हुई

0

 

यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन बैठक में सभी ने पेंशनर दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया एवं आठवे वेतन आयोग में सभी पेंशनर्स का पेंशन रिवीजन हो जैसे होता आया है की मांग हुई

प्रयागराज। यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज के तत्वावधान में सभी पेंशनर्स पूर्व सैनिकों सहित की बैठक तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में हुई जिसकी अध्यक्षता शिव चरण सिंह, संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री, संयोजन संतपाल स्वरूप ने किया बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय से हुई तत्पश्चात महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने विचार बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी लोग एकजुट होकर पेंशनर दिवस समारोह 17 दिसंबर 2025 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरल क्लब उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज सभागार में मनाएंगे की योजना हैं जिसमें आप सब का सहयोग चाहिए जिस पर सभी ने तालियों से स्वागत किया साथ ही सभी पेंशनर्स की आठवे वेतन आयोग में भी पेंशन रिवीजन हो जैसे हर वेतन आयोग में होता आया है इसे बंद ना किया जाए की सरकार से हमारी मांग है जिस पर लोगों ने सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया ,पेंशनर्स की मांगे भारत सरकार को भेजा है जिसमें से कुछ मांगे विचाराधीन है जिस पर सरकार आदेश करेगी, इसी क्रम में आठवें वेतन आयोग का गठन हुआ लेकिन बजट सत्र मार्च 2025 में वित्त मंत्री ने आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स की पेंशन रिवीजन नहीं होगा तथा पेंशन रूल संशोधित करने का बिल पास करा लिया जो पेंशनर्स के अधिकार का हनन और सुप्रीम कोर्ट के आदेश 17 दिसंबर 1982 की अवहेलना है सरकार से हमारी मांग है कि इस पर ध्यान दें तथा आठवें वेतन आयोग में सभी पेंशनर्स की पेंशन रिवीजन हो जैसे सभी वेतन आयोग में होता आया है तभी सरकार की प्रशंसा होगी हमारी कुछ अन्य मांगे भी विचाराधीन है उसे भी सरकार समय से घोषित कर लागू करें तो सरकार की जय जयकार होगी जिस पर लोगों ने तालियों से स्वागत किया।

इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे शिव चरण सिंह ने कहा कि भारत सरकार समय-समय पर ऐतिहासिक निर्णय लेती है जैसे वर्तमान में सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से पाकिस्तान के छक्के छुड़ाएं और ऑपरेशन सफल हुआ जिसके लिए हम सरकार की प्रशंसा करते हैं साथ ही भारतीय सेनाओं का अभिनंदन करते हुए शत-शत नमन करते हैं तथा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें जय हिंद करते हैं जिनकी वजह से हमारा राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहरा रहा है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है इसी क्रम में सभी पेंशनर्स के मांगों की चर्चा करते हुए बताया कि गत पेंशनर दिवस में इकतीस मांगों का प्रस्ताव महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व संबंधित मंत्रालयों को भेजा था जिसके परिणाम स्वरुप आठवे वेतन आयोग का गठन हुआ लेकिन बजट सत्र में आठवें वेतन आयोग से पेंशनर्स का पेंशन रिवीजन मुद्दा बाहर करने का बिल पास करा लिया जो गलत है सरकार इस पर ध्यान दें और वेतन आयोग में जैसे पेंशन रिवीजन होता आया है उसी तरह सभी पेंशनर्स का पेंशन रिवीजन होना चाहिए क्योंकि पेंशन कर्मचारी का अधिकार है तो पेंशन रिवीजन भी अधिकार है जिस पर सभी ने खुशी जाहिर किया अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं जिसमें सभी पेंशनर्स को संगठित होने के लिए जोर दिया और कहा संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है हम सब मिलजुल कर पेंशनर दिवस धूमधाम से मनाएं तथा पेंशनर हित, समाज हित ,राष्ट्रहित के कार्यों में लग कार्य करें और खुशहाल रहे ,बैठक में विचार व्यक्त करने वाले प्रमुख लोगों में शिवचरण सिंह,श्याम सुंदर सिंह पटेल, आर के मौर्य,संतपाल स्वरूप, वी के श्रीवास्तव , सी बी सिंह, प्यारे लाल,राम यतन वर्मा,मंसूर हसन , संजय कुमार श्रीवास्तव ,राजेश कुमार श्रीवास्तव, एल एन साहू,ज्योति पांडे आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया तथा जलपान के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे