फतेहपुर स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
फतेहपुर स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
प्रयागराज मंडल में चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत आज दिनांक 17 सितम्बर, 2025 को फतेहपुर स्टेशन पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण को प्राथमिकता देकर परिवारों को सशक्त बनाना है। विशेष रूप से रेलवे लाभार्थियों के बीच मातृ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत महिला लाभार्थियों, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए व्यापक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 56 महिलाओं ने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण कराए और चिकित्सकीय परामर्श व सहायता प्राप्त की।
यह पहल प्रयागराज मंडल के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके तहत महिला स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाकर परिवार एवं समाज को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही यह एक स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र के व्यापक दृष्टिकोण के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और परिवार कल्याण के प्रति मंडल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।