पूरा छात्रों का उत्साह, विद्यालय, छात्र – छात्रों और समाज हित के लिए हमेशा तत्पर
प्रयागराज। आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को टैगोर पब्लिक स्कूल के पूरा छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर पूरा छात्र सम्मेलन के पूर्व एक जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया जिसमें भविष्य में होने वाले पूरा छात्र सम्मेलन एवं पूरा छात्र संगठन के लिए सभी प्रकार के निर्णय हेतु कार्यकारिणी का गठन करने का फैसला लिया गया। विद्यालय के प्रथम बैच २००१ के विद्यार्थियों से लेकर बैच २०२४-२५ के पूरा छात्र भी इस मीटिंग में शामिल हुए जिसमे सभी विचार और भविष्य में विद्यालय छात्र -छात्रों एवं सम्माज के लिए उज्जवल भविष्य के लिए अपने सुझाव रखें। इसी क्रम में विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती नरगिस सिप्तैन, विद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ राम कृष्ण टंडन, मैनेजर अमित खन्ना , प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी, कोऑर्डिनेटर रश्मि सिंह, श्वेता सक्सेना, एलुमनाई कमेटी की श्रीमती शबाना हुसैन, विजय राय उपस्थित थे।